संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शासन के आदेशों को ताक पर रख कर ये वाहन स्वामी आए दिन मानक से ज्यादा सामान और लोगो को ढोया करते है। अभी हाल ही में एक ट्रैक्टर से बड़ा हादसा हुआ था।उसके बाद मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया था की ट्रैक्टर ट्राली पर कोई भी सवारी नही मिले वर्ना त्वरित कार्यवाही होगी।ट्रैक्टर ट्राली नही है तो डाला ही सही।
शुक्लागंज में ये नजारा अधिकतर देखने को मिलता रहता है जब की पुलिस पिकेट के सबसे थके हुए सिपाहियो को नए गंगापुल के तिराहे से लेकर पोनी रोड तिराहे तक के यातायात की कमान दे दी जाती है जिसमे इनका भरपूर साथ नगर पालिका परिषद गंगाघाट भी देती है राजधानी मार्ग पर रोजाना आधी रोड को कब्जा करा कर सुविधा शुल्क लेती रहती ।
जब भी किसी बड़े अधिकारी का निरीक्षण शुक्लागंज की तरफ होता है तब गंगाघाट कोतवाली और नगर पालिका के ई ओ और बाबू एक्टिव हो जाते है।