संवाददाता इरफान कुरेशी लखनऊ
लखनऊ पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में सरोजनीनगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ (मध्य) क्षेत्र में थाना सरोजनीनगर ने आज दिनांक 3,12,22, को पीड़ित वादी मो शाहरुख पुत्र इन्तजार अली नि0 म0न0,581,38, फरुखाबाद चिल्लावा थाना सरोजनीनगर लखनऊ द्वारा सूचना दी गई कि समय 11,00 बजे कुछ लड़के जिनसे पुरानी रंजिश है। मुझे उठाकर मारने की नियत से ले गये थे मेरे साथ मारपीट भी किया है के संबंध में वादी की तहरीर पर स0,0567,22, धारा,364,323,504, भादवि पंजीकृत कर पतारसी सुरागरसी व गिरफ्तारी हेतु। टीमें बनाकर मामूर किया गया। मुखबिर की सूचना पर 2 नफर अभियुक्तगण एक मनीष त्रिपाठी पुत्र राकेश त्रिपाठी नि0 गिलंदनखेड़ा कैलाश बिहार थाना सरोजनी नगर लखनऊ दो मानस मिश्रा पुत्र शशिकांत मिश्रा नि0,581, 782 शांति नगर थाना सरोजनीनगर लखनऊ हिरासत पुलिस में लिया। अभियुक्तों पूछताछ करने पर गलती की माफी मांगते हुए कहा साहब हम लोगों से गलती हो गई। कृपया हमें माफ कर दीजिए। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण जुर्म अन्तर्गत धारा, 364,323,504, भादवि पंजीकृत किया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने थाने की कमान संभाली है पुलिस टीम को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। इसी क्रम में(मध्य) डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह,एसीपी विनय कुमार द्विवेदी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सरोजनीनगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य,के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।