संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के अन्दर तथा बाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम समय सीमा को बढ़ाते 10 दिसम्बर 2022 कर दी गयी है। जो छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन करने से रह गये है वह अपना आवेदन पत्र आनलाइन कराते हुए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में हार्डकाॅपी जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे कि छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान से 14 दिसम्बर 2022 तक अग्रसारित किये जा सके।