ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। बिछिया ब्लॉक के सिंघूपुर स्थित श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्यामंदिर में श्रीमद्भगद्गीता की 5159 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि गीता संपूर्ण ब्रम्हांड के ज्ञान का सार है। यह एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि कल्याण की इच्छा करते हुए गीता पाठ करने से सांसारिक जीवन भी आसान हो जाता है। गीता जयंती के अवसर पर गीता के महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले आदिल, इलाही, वरीशा, कंचन मिश्रा, अनन्या तिवारी, शिवा, सानू, आस्था, निहारिका व अन्य एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों को अवस्थी ने पुरस्कार स्वरुप गीता पुस्तक भेंट की। इसके पूर्व भगवान कृष्ण व श्री गीता का पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक जय कृष्ण बाजपेयी एडवोकेट, श्रीमती अवध कुमारी, पत्रकार जितेंद्र सिंह, अभय कुमार अवस्थी, हृदय कान्त बाजपेयी व अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक उदय कान्त बाजपेयी ने सभी का आभार जताया।