संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ पुलिस कमिश्नर एस0 बी0 शिरडकर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना सुशान्तगोल्फ सिटी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना सुशान्तगोल्फ सिटी के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 4,12,22,को देखभाल क्षेत्र में तालाश दविश वांछित अभियुक्त में रवाना हो कर मुखबिर की सूचना पर स0,367,22, धारा,3/1, यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना गोसाईगंज से सम्बन्धित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र वंशीलाल नि0 ग्राम गौहनिया थाना रेउसा जनपद सीतापुर को खदही बाजार के आगे इन्द्रा नहर पुल के पास से पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेरघारकर अभियुक्त अशोक कुमार उपरोक्त को किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी ने थाना की कमान संभाली है। पुलिस को एक के बाद एक सफलता प्राप्त कर रही है। इसी क्रम में ,डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी सुश्री स्वाती चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को हाथ लगी सफलता।अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।