संवाददाता इरफान कुरैशी लखनऊ
राजधानी।लखनऊ के यहियागंज चौराहा स्थित मुर्तुजा हुसैन रोड पर सीवर लाइन चोक होने से लोगों की दुकानों में भर रहा गंदा पानी बड़े-बड़े दावे करने वाला नगर निगम विभाग भी दिखा नदारद। इस प्रकार की समस्या सीवर लाइन डालने के दौरान बरती गई खामियों के कारण उपज रही है। शहर के पौस इलाके यहियागंज में सीवर लाइन चोक पड़ी है लेकिन नगर निगम के जोन 2 के अधिकारी या कर्मचारियों आंखें मूंदे बैठे हैं और बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं सूत्रों की माने तो कई घटना घट चुकी है बुजुर्ग महिलाएं काफी चोट खाई है। नगर निगम हुई नदारद। उसमें अभी पूरे तो कनेक्शन भी नहीं हो सके हैं इसके पहले ही चोक होने की समस्या उजागर होने लगी है। ऐसे में यह भविष्य में कितनी सफल होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीवर लाइन के कामकाज को लेकर तो शुरूआती दौर से ही सवालिया निशान लगते रहे हैं। वहीं शहर में फेली बीमारियों के लिये CMO लखनऊ ने जिले के नागरिकों से मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पानी भरा रहने से मच्छरों के कारण मलेरिया व डेंगू फैलने का खतरा बढ़ सकता है। पिछले कई दिनों से लोग सीवर लाइन बिछाए जाने के लिए सड़कों पर हो रही खुदाई को लेकर काफी परेशान रह रहे हैं। अब जब यह काम पूरा हो गया है तो लाइन के आए दिन चोक होने के हैरान। अब तक क्षतिग्रस्त सड़कें परेशानी का सबक बनी हुई हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऊबड़- खाबड़ सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है राहगीरों का। कई जगह सड़कों की मरम्मत स्थानीय लोग द्वारा कराई जा रही है। सवाल यह उठता है कि अभी तक सब सड़क की मरम्मत क्यों नहीं कराई गई। तकनीकी खामी की बजह से लाइन के बार-बार चोक की समस्या से कैसे राहत मिलेगी फिलहाल यह संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में लोगों को परेशानी का बड़ा सामना करना पड़ रहा है।