संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।भगवंत नगर के विधायक बैसवारा सेवक आशुतोष शुक्ला आज 166भगवत नगर विधानसभा के नगर पंचायत बीघापुर आगमन पर गंगाप्रसाद गुप्ता पूर्व सभासद , विनोद कुमार बाजपेई (सभासद अम्बेडकर नगर), सीमा देवी (सभासद गांधी नगर), अनीता गुप्ता (सभासद शंकर नगर)व उनके सहयोगियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भगवंत नगर के विधायक आशुतोष शुक्ला जी को माला पहना कर और सिर पर मुकुट पहना कर स्वागत किया गया। साथ में गणेश जी का चित्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अशुतोष शुक्ला ने सभी बुजुर्गों को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया।वहा के लोग से वार्तालाप करते हुए सभी की समस्याओं लेते हुए जल्द ही समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया।