रायबरेली 21 नवम्बर, 2022 । भारत सरकार की वस्त्र एवं महिला, बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने विकास खण्ड डीह के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। केन्द्रीय मंत्री विकास खण्ड डीह में 6 करोड़ 76 लाभ 72 हजार 980 रूपये लागत की 101 परियोजनाओं में से 36 का लोकार्पण व 65 का शिलान्यास बटन दबाकर किया। केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों की हितेषी है जो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र को लेकर सभी के सुख समृद्धि विकास के साथ ही देश व प्रदेश का चौमुखी विकास की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि सलोन विधायक श्री आशोक कुमार व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक विक्रम सिंह द्वारा सड़कों का चौड़ीकरण, डीह विद्युत केन्द्र की क्षमता बढ़ाने एवं पुल निर्माण आदि कार्यो की मांग करने पर उन्होंने जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव को मांग पत्र को देकर नियमानुसार कार्यो को पूर्ण करने के लिए कहा। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को आवास प्रमाण पत्र का वितरण किया। केन्द्रीय मंत्री ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
केन्द्रीय मंत्री ने कायाकल्प योजना में प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डीह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।