उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जिला पंचायत अध्यक्षा की अध्यक्षता में जिला एकीकरण की बैठक सम्पन्न


संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव। विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा, शकुन सिंह की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति एवं जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई।
जिला एकीकरण समिति की बैठक में उपस्थित भगवन्तनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, विधायक सफीपुर बम्बा लाल दिवाकर और विधायक पुरवा अनिल सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि जिला एकीकरण समिति का मुख्य उद्देश्य जनपद में विभिन्न धर्मों के लोगों में आपसी भाईचारा, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं राष्ट्रीय एकता बनाये रखना है। उन्होने कहा कि उन्नाव की धरती को साहित्य की धरती कहा जाता है।


जिला पंचायत की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल द्वारा पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं मूल बजट वर्ष 2023-24 को अनुमोदनार्थ सदन में रखा गया, जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग (टाइड) एवं 15वें वित्त आयोग (अनटाइड) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार हेतु सदन में रखा गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान फारान सफवी, ब्रजपाल सिंह, पूजा वर्मा, रमेश प्रसाद, लक्ष्मी पटेल, कृष्ण कुमारी, उपासना, फूलचन्द्र, श्याम मिलन सिंह, रश्मि रावत, जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्यायें सदन में रखीं गयीं, जिस पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सदन में रखी गयी शिकायतों का समय से निराकरण कराया जाये।
उक्त जिला पंचायत की बैठक में सभी ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, मनोज कुमार, प्रेम सिंह, मीरा यादव, पुष्पा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशाषी अभियन्ता, आर0ई0एस0, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button