संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिलाधिकारी
के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर, नूपुर गोयल द्वारा तहसील उन्नाव सदर के अंतर्गत ग्राम मझरा, पीपर खेड़ा गैर एहतमाली में अवैध कब्जा हटाने की मुहिम चलाई गई, जिसमें एसडीएम सदर द्वारा बेशकीमती 3 करोड़ सत्ताइस लाख पैंतीस हजार रुपये लागत की भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। तहसीलदार सदर द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक ग्राम मझरा पीपर खेड़ा गैर एहतमाली तहसील सदर जनपद उन्नाव की बेशकीमती शासकीय भूमि संख्या 589 रकबा 0.770 हेक्टेयर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लॉटिंग पाए जाने पर उप जिला मजिस्ट्रेट उन्नाव नूपुर गोयल एवं तहसीलदार सदर उन्नाव विराग करवरिया द्वारा लेखपाल मुकेश दीक्षित एवं मनोज यादव के सहयोग से ग्राम सभा की भूमि का चिन्हाकन करके भरी गई नींव, बाउंड्रीवाल एवं अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की मालियत लगभग रू 32735000 (3 करोड़ सत्ताइस लाख पैंतीस हजार रुपए) की है।