संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।किसान हित में भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर की सराहनीय पहल।विधायक के प्रयास हुए सफल।विकास खंड सफीपुर के बम्हना रजबहा की होगी सफाई।सिंचाई खंड के अधिशाषी अभियंता दीपक कुमार ने बताया रजबहे की सफाई की निविदा हो गई है इस बार सफाई का कार्य किसानों की मांग पर टेल से शुरू कर हेड तक किया जाएगा जिसकी पूरी निगरानी रखी जाएगी वह खुद समय समय निरीक्षण करते रहेंगे।रजबहे से जुड़े किसान एवम क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि सफाई कार्य पर नजर रखे यदि कही गड़बड़ी समझ में आए तो उन्हे अवगत कराएं।उल्लेखनीय है विकास खंड सफीपुर के प्रमुख रहे बम्हना रजबहा में वर्षो से टेल तक पानी नही पंहुच पा रहा था जिससे क्षेत्रीय किसान दुःखी थे जिन्होंने अपना दर्द क्षेत्रीय विधायक बम्बालाल दिवाकर के साथ साझा किया जिन्होंने सिंचाई खंड के अधिकारियों से वार्ता कर इस रजबहे सहित कई अन्य रजबहों एवम माइनर की सफाई का प्रस्ताव तैयार कराया जिसकी स्वीकृति के बाद निविदा भी हो गई है अब शीघ्र ही सफाई कार्य शुरू किया जाएगा इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय किसानों ने विधायक के प्रति आभार जताया है।