संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जिलाधिकारी
अपूर्वा दुबे द्वारा विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत मलांव में अस्थायी गौ-आश्रय स्थल के समीप लगभग 2.5 बीघा से अधिक चारागाह की भूमि पर नेपियर घास का रोपण कराया गया है।नेपियर घास के रोपण कार्य की शुरुआत स्वयं उन्होंने की।यह कार्य मनरेगा से कराया जा रहा है। नेपियर घास एक बहुवर्षीय चारे की फसल है।यह घास अधिक पौस्टिक एवं उत्पादक होती है।इसके तैयार होने से गौशालाओं में वर्ष भर हरी घास की आपूर्ति हो सकेगी।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जनपद की सभी विकासखंडों में गौशालाओं के नजदीक चारागाह की भूमि पर नेपियर घास लगायी जाए।