उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

जिलाधिकारी ने किया आर्यावर्त बैंक की शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन,बताई विशेषताए

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा आर्यावर्त बैंक की उन्नाव शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि उन्नाव की यह शाखा लगभग 44 वर्ष से सब्जी मंडी में जनसेवा करते हुए अब सिटी पैलेस के नये परिसर में कार्य करेगी। बैंक के द्वारा सीनियर सिटीजन सहित समस्त खाता धारकों को बैंक द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक बीडी पाण्डेय ने बताया कि बैंक में जमा राशि पर ब्याज दरों में अभूतपूर्व परिवर्तन किये गये हैं जिसमें अब 555 एवं 777 दिनों में एकमुश्त जमा राशि पर क्रमशः 07 प्रतिशत एवं 07.25 प्रतिशत ब्याज दर (वरिष्ठ नागरिकों हेतु क्रमशः 07.50 प्रतिशत एवं 07.75 प्रतिशत) से लाभ मिलेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि आगामी 05 माह में 100 नये युवा उद्यमी ग्राहक प्रति शाखा का चयन करके ऋण वितरण एवं वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रतिदिन 05 बचत खाता प्रति शाखा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आर्यावत सैलरी प्लस योजना के अन्तर्गत एक लाख तक वेतन पाने वाले ग्राहकों को 20 लाख तक का दुर्घटना बीमा एवं किसी भी ऋणी ग्राहक का बिना प्रीमियम भुगतान के दो लाख तक का दुर्घटना बीमा प्रदान करने, केसीसी पशुपालन, पीएमईजीपी योजना में ऋण वितरण, एनआरएलएम योजना में विशेष योगदान, सामाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं बैंक की ज्वलंत योजनाओं के विषय में सभी ग्राहकों को जानकारी दी गयी।


मुख्य प्रबन्धक श्री कालरा द्वारा बताया गया की शाखा व्यवसाय में वृद्धि के प्रयास और ग्राहक सेवा गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जायेगा। मिसकाॅल के द्वारा खाते में शेष राशि की जानकारी के लिये 8010924194 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक सुनील वर्मा, डीडीएम नाबार्ड सुश्री ऋचा बाजपेयी, वरिष्ठ प्रबन्धक विनय कनोडिया, अनूप फार्मर, अंकित बाजपेयी, कौशल दीक्षित, अभिषेक शुक्ला, नीतू सिंह, रवि विमल, गौरव मिश्रा, खुसबू चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button