
बरेली। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक सिपाही का खून से सना शव किराए के कमरे में मिला। मृतक सिपाही की पहचान संभल निवासी 38 वर्षीय मुकेश कुमार त्यागी के रूप में हुई है। घटना के बाद से उसकी पत्नी और बेटी गायब हैं। पुलिस को हत्या की आशंका है।
सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ अजय कुमार और सुभाषनगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच की गई। पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार का शव खून से लथपथ हालत में किचन के पास पड़ा था।