संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव:-सफीपुर में नानाराव पेशवा मार्ग पर सेवानिवृत पोस्ट पोस्ट मास्टर अवधेश वर्मा के प्रतिष्ठान एमपी वर्मा एजेंसीज का शुभारंभ उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया।सदर विधायक का एजेंसी स्वामी अवधेश वर्मा,हरिशरण लाला,अनुज दीक्षित,ओम प्रकाश गुप्ता किरन, पत्रकार बृजेंद्र प्रताप सिंह पप्पू ,अशोक कुमार गुप्ता, फुल्लू सेठ,आदि ने माला पहना कर स्वागत किया।स्वागत से अभिभूत विधायक पंकज गुप्ता ने कहा जब भी कोई नया प्रतिष्ठान क्षेत्र एवम नगर में खुलता है वह उस क्षेत्र की आर्थिक एवम सामाजिक प्रगति का घोतक बनकर अर्थव्यवस्था को मजबूत कर खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करता है उन्होंने एमपी वर्मा एजेंसीज के उज्ज्वल भविष्य की प्रतिष्ठान स्वामी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।