हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के ओदरा नेवलिया में हरे भरे नीम के पेड़ों को वन विभाग की मिली भगत से रोग ग्रस्त सुखे पेड़ दिखाकर वन विभाग ने दे दिया परमिट जबकि मोके की स्थिति या विडियो में आप देख सकते हैं कि एक भी पेड़ रोग ग्रस्त व सुखा नहीं है वन विभाग सुरसा में इस तरह के हरे भरे पेड़ों के परमिट बनाता रहता है व लकड कटे हरे भरे पेड़ों पर आरा चलाते रहते हैं तथा पार्यावरण को खत्म करते रहते है अभी हाल में ही म्योनी में हरे भरे आम के पेडों का फर्जी परमिट बनाकर लकट कटो को दे दिया और लकड कटो ने हरे भरे आम के पेड़ काट डाले जब किसी भी वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी जताई जाती हैं कि यह तो सब हरे भरे पेड़ है तो वह अपना पल्ला झाड़ते नजर आतें हैं क्या यह इस तरह का खेल सुरसा क्षेत्र में कब तक फलता फूलता रहेगा क्या कभी इन जिम्मेदार अधिकारियों व लकडकटो पर कोई बड़ी कार्यवाही होगी या नहीं या लकड कटे ऐसे ही हरे भरे पेड़ों को नष्ट करते रहेंगे ।
Related Articles
डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान-अपराध को रोकने के लिए फेक न्यूज़ बताइए।हम डिजिटल वॉरियर के रूप में लोगों को पंजीकरण करवाएँगे!
11 hours ago
अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार गोंड की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यों की प्रगति हुई समीक्षा बैठक
24 hours ago