ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव आवारा गौवंशो की गौकसी करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे।अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था आरोपी।माखी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 18.10.22 को थाना मांखी क्षेत्र के ग्राम जंगलजहानाबाद में कुछ व्यक्ति गोकशी करने आवारा गौवंशों को कन्टेनर में लाद रहे थे, पुलिस के आने पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे। जिसके सम्बंध में थाना मांखी पर मुकदमा धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में दर्ज था।आज 22.10.2022 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी मय फोर्स द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बंधित अभियुक्त अफसर पुत्र अख्तर उम्र करीब 52 वर्ष नि0 मोहल्ला बेगमसराय थाना कोतवाली सम्भल जनपद सम्भल को नहर कोठी से गिरफ्तार किया गया।