ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-
गोकशी व चोरी करने वाले चार शातिरों को पुलिस ने दबोचा।पकड़े गए आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी है,घरों से जानवरों को चुरा कर मांस बेचने का है आरोप।
हसनगंज थाना हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पिलखना नसीरपुर गोवंश के अवशेष प्राप्त होने के संदर्भ में हसनगंज थाना में धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 व धारा 3/5/8 गोवध नि0अधि0 दर्ज था। 24 घण्टे के अन्दर पुलिस ने चार आरोपियों तुफैल पुत्र फकीरे, माबूद पुत्र गुलाब जिलानी, छन्गा पासी पुत्र स्व० छबीले पासी, शानू पुत्र स्व0 रफी अहमद को पुछड़ा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चारो आरोपी हसनगंज थाना क्षेत्र के है।तुफैल व माबूद के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।जिसके सम्बन्ध में थाना पारा जनपद लखनऊ पर मु0अ0सं0 493/2022 धारा 379 पंजीकृत है। छंगा पासी थाना उक्त थाने का हिस्ट्री सीटर भी है। सभी आरोपियों पर घरों से जानवरो की चोरी कर गोकशी करते हुए आस पास के जिलो मे गोमांस बेचने का घृणित अपराध कारित करते है।