ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अवैध पटाखा गोदाम सीज।मानकों के विपरीत था गोदाम।पेट्रोल पम्प के नजदीक चल रहा था अवैध पटाखा गोदाम
आज दिनांक 22.10.2022 को में सीओ सिटी आशुतोष कुमार स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार ने मय फोर्स द्वारा अवैध पटाखा दुकानों एवं गोदामों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली सदर क्षेत्रांतर्गत अकरमपुर स्थित लकी ट्रेडर्स पटाखा गोदाम को चेक किया गया, मानक के अनुरूप अग्निशमन सम्बंधी उपकरणों की जाँच हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। जाँच में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन अन्य सुरक्षा के उपकरण मौजूद नहीं मिले, साथ ही बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर भी मौके पर नहीं दिखा सके। जाँच में उक्त गोदाम मानकविहीन पाये जाने पर मजिस्ट्रेट की उपस्थित में सीज कर दिया गया। इसके साथ ही अब्बासपुर में पटाखा विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है यदि मानक न पूरे हुए तो दुकान सील करने के साथ मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। दीपावली त्योहार को लेकर लगातार सभी को जागरुक किया जा रहा है।