ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव:-गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने कि मासूम से अश्लील हरकत व दुष्कर्म का प्रयास।बेटी ने घर जाकर पिता से बताई मौलाना की घटिया हरकत। पिता की तहरीर पर मौलाना गिरफ्तार।
कोतवाली क्षेत्र के 16 बीघा इलाके में बने मरदसे में पढ़ने वाली 5 साल की मासूम से मदरसे के मौलान अब्दुल रहीम पता बाघरासी हासोपुर दरभंगा बिहार ने अश्लील हरकतें हुए दुष्कर्म करने की कोशिश की। मौलाना अब्दुल रहीम मदरसे में बच्चो को पढ़ता है।मौलाना बच्ची को एकांत में बुलाकर उससे अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।घर वापस आकर 5 साल की मासूम ने मौलाना की करतूतें अपने पिता से बताई।पिता ने मौलाना के खिलाफ कोतवाली प्रभारी अखिलेश पाण्डेय को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर मौलाना अब्दुल रहीम को गिरफ्तार करके उसके ऊपर दुष्कर्म जैसी संगीन धाराओं में मामला दर्ज लिया गया है ।