संवाददाता कोमल
कानपुर
एक महिला जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष होगी कानपुर सेंट्रल के बाहर रोते हुए पाई गई है
सूत्रों के अनुसार महिला मुंह से विकलांग है और कुछ बोल व सुन नहीं पर ही है। किसी ट्रेन में बैठ कर कानपुर सेंट्रल आ गई बाहर निकलने पर ऑटो ड्राइवर को रोते हुए मिली महिला को काफी ज्यादा परेशान और रोता हुआ देखकर ड्राइवरों में इंसानियत का फर्ज निभाते हुए महिला को थाने हरबंस मोहाल की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना हरबंस मोहाल के सुपुर्द थाना चौकी प्रभारी जब से महिला को थाने ले जाया गया तब से महिला के परिजनों का पता लगा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली किसी भी व्यक्ति को इस महिला के परिजन व कोई भी जानकारी मिले तो इस नंबर हरबंस मोहाल 0512 238 5689 पर सूचित करें।