कानपुर।। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उन्नाव जंक्शन तक बड़े पैमाने पर भिखारी गैंग का नेटवर्क संचालित हो रहा है इस गैंग में बूढ़े बच्चे महिलाएं और लड़कियां सक्रिय।
भिखारी गैंग गोलू बृजेश सुनील मामा एवं अन्य लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है। भिखारी गैंग को संभ्रांत लोगों का संरक्षण प्राप्त है। भिखारी गैंग को कानपुर सेंट्रल पर आरपीएफ एवं जीआरपी का भी शायद संरक्षण प्राप्त है इसी तरह उन्नाव जंक्शन पर भी आरपीएफ एवं जीआरपी का संरक्षण प्राप्त होने का अंदेशा लगाया जा सकता। विभाग की मिली भगत का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि भिखारी गैंग के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही कानपुर और उन्नाव जनपद में नहीं की जाती खुलेआम भिखारी गैंग कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्लेटफार्म पर भीख मांगते हुए ट्रेनों में चढ़ते हैं और उन्नाव में उतरते हैं ।वहां प्लेटफार्म पर भीख मांगते हुए वापस कानपुर आते हैं इसी प्रकार से भिखारी गैंग का आना जाना दिन रात लगा रहता है। विभागों द्वारा कार्यवाही न होने से भिखारी गैंग लगातार सक्रिय बना रहता है और इसी के साथ भिखारी गैंग की आड़ में चोरी करने वाले कर भी सक्रिय रहते हैं कई बार चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। भिखारी गैंग पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। भिखारी गैंग के सदस्यों को पड़कर जेल भेजना चाहिए प्लेटफार्म और ट्रेनों में चढ़ने से तभी रोका जा सकता है।