संवाददाता सचिन पाण्डेय
बीघापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध पटाखे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। युवक के पास से 500 पीस अनार, 200 पीस महताब एवं सुतली पटाखा 40, निर्मित पटाखा 30 बरामद किया गया।
थाना क्षेत्र के ग्राम कैलाव के बाहर एक कमरे के अन्दर चांद उम्र 20 पुत्र लाल मोहम्मद को अवैध पटाखा बनाते व बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।युवक के कब्जे से अवैध पटाखा व एक बोरी मे अनार (पटाखा) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 209/22 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत किया गया।