आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
कानपुर 21 दिसंबर
राष्ट्रीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कानपुर के प्रख्यात उद्योगपति इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव एवं उनकी टीम की ओर से कायस्थ महासमागम का साकेत नगर स्थित एक बड़े से रेलवे ग्राउंड में आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा बताया कि आने वाली नई जनरेशन को नौकरी खोजने वाला नहीं अपितु नौकरी देने वाला बनना होगा और राष्ट्र निर्माण में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
इं मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि यह द्वितीय महासमागम है इस उपलक्ष में हमारे द्वारा कल 22 दिसंबर को एमएसएमई का एक विशाल ऋण मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से बहुत से नौजवानों को रोजगार देने का प्रयास हम कर रहे हैं।
श्री पीठाधीश्वर चित्रगुप्त पीठ वृंदावन से पधारे आचार्य महामंडलेश्वर अतिविशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में सम्मानित हुए। भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव, फिल्म जगत मुंबई से पधारे वेद आशीष श्रीवास्तव, के पी ट्रस्ट लखनऊ इस्टेट के मेंबर इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, संगत पंगत के लखनऊ यूनिट के संयोजक एडवोकेट मनोज लाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव तथा भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एम एम श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव मिर्जापुर से, अनुपम श्रीवास्तव तथा अन्य तमाम गणमान्य विशिष्ट अतिथियों-अतिथियों ने महासमागम में भाग लिया ।