संवाददाता कोमल गौतम
मामला उन्नाव के बिछिया ब्लॉक के उतरसा जूनियर स्कूल का है जहां के मास्टर की हरकत सुनकर और हालत देखकर आप अचंभित हो जाएंगे क्या मास्टर है या गांव का कोई अनपढ़ गवार।
शिक्षा के मंदिर में नशेबाज शिक्षक रोजाना नशे में भूत धुत्त होकर विद्यालय में बच्चों को देता है नशे की धुत्त शिक्षा, विद्यार्थियों से इस बात की जानकारी मिलने के बाद जब अभिभावक विद्यालय पहुंचे तो आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने नशे में धुत नसेबाज़ शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ा । बच्चों के सामने शिक्षक ने ग्रामीणों को गाली गलौज के साथ अभद्रता करने लगा। जिसके बाद अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ अजगैन कोतवाली में लिखित शिकायत दी
उन्नाव के BSA संजय तिवारी ने दिया जांच का आदेश।