ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव-फीस न जमा होने पर बच्चों के पेपर छुड़वाने के मामले में जांच करने पहुंचे एसडीएम बांगरमऊ।
एसडीएम उदित नारायण ने विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर जानी हकीकत।
उन्होंने विद्यालय की मान्यता खत्म करने व प्रबंधक पर कार्यवाही करने के लिए शासन को लिखा पत्र।
सोमवार को वायरल वीडियो बांगरमऊ के प्राइवेट स्कूल “बाल विद्या मंदिर” ने फीस जमा न होने के कारण बच्चें-बच्चियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया।हदें तब पार हो गई जब पूरा दिन बच्चें-बच्चियों खड़ा रखा गया था और धूप में खड़ी बच्ची रो रही है। साथ ही साथ बच्चो की पिटाई भी की गई। पिटाई करने के बाद प्रबंधन ने उन्हें धूप में खड़ा कर दिया। बच्चो का आरोप है कि स्कूल के प्रबंधन ने उन्हें पूरे दिन धूप में खड़ा रखा। छुट्टी के बाद बच्चों ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपने की परिजनों को बताई।जानकारी होने पर बच्चों के परिजनों विद्यालय के खिलाफ बांगरमऊ एसडीएम उदित नारायण सेंगर के ऑफिस पहुंचकर शिकायत की एसडीएम किसी आवश्यक कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे, जिसकी वजह से अभिवावकों की उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी।
एसडीएम बांगरमऊ उदित नारायण सेंगर ने बताया कि सोमवार को यह मामला संज्ञान में आया था, लेकिन वह ऑफिस में नहीं थे।आज स्कूल परिसर की जांच की गई और मान्यता रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।उन्होंने कहा कि स्कूल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।