ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव-जनपद में शासन के आदेश के अनुसार 44 वाहनों की नीलमी प्रक्रिया पूरी की गई। थानों पर खडे लावारिश सीज व जब्त वाहनों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली गंगा घाट में काफी दिनों से मुकदमाती लावारिस सीजशुदा खडे पिकप – 1 कार-6 ई-रिक्शा -5 मोटर साइकिल-12,साइकिल-20 (कुल 44 वाहनों) की नियमानुसार नीलामी प्रक्रिया आज थाना गंगाघाट परिसर में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर उन्नाव, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार एआरटीओ उन्नाव अरविन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट अखिलेश चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता उपस्थिति में सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में 14 बोली लगाने वाले शामिल हुए, सर्वाधिक- 205000/- (दो लाख पांच हजार रूपये) की बोली यश ट्रेडर्स 123/439 फजलगंज कानपुर नगर (सुनील कुमार सेठ पुत्र बढ़ी विशाल सेठ निवासी 118/16 कौशलपुरी गुमटी नंबर 45 कानपुर द्वारा लगाई गई उपरोक्त प्रक्रिया में मुकदमाती लावारिस सीजजुदा पिकप 1 कार-6 ई. रिक्शा -5, मोटर साइकिल-12, साइकिल-20 (कुल 44 वाहनों) की नीलामी कुल •205000/- (दो लाख पांच हजार रूपये) में सर्वाधिक बोली लगाने वाले यश ट्रेडर्स 123/439 फजलगं रहे।