ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव-कोतवाली क्षेत्र सफीपुर के गांव उनवां में बाग लड़की लेने गयी एक महिला की एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। लोगो ने बताया कि वह लड़की लेकर घर आ रही थी। उसी दौरान उसकी लकड़ियां लाइन में छू गयी और वह चपेट में आ गयी।
कोतवाली क्षेत्र के करौंदी निवासी टिल्लू पत्नी मैकू लकड़ियां लेने पास की बाग गई थी। घर वापस आते वक्त बाग से गुजर रही थी उसी समय कंधे पर रखी लकड़ी बिजली की लाइन में छू गई और करंट से महिला की मौत हो गई।बेटे व बेटियों सहित परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।