ब्यूरो ऋषभ तिवारी उन्नाव
उन्नाव-थाना क्षेत्र माखी के जगाखेड़ा गांव की महिला नीलम पत्नी दिनेश का सोमवार की फांसी से मौत।सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतका नीलम का पति दिनेश विदेश में रहता था कुछ समय पहले वह विदेश से वापस आकर यहाँ खेती करने लगा था।
दिनेश का कहना है कि रात को उसकी पत्नी सोने चली गयी थी जब सुबह कमरे से बाहर नही निकली तो सभी ने कमरे में जाकर देखा तो सभी के होश उड़ गए म्रतक नीलम के दो बच्चे दीपक उम्र करीब11 वर्ष और दीपिका उम्र करीब 13 है सूचना पाकर पहुँचे नीलम के मायके वालों ने पोस्टमार्टम की मांग की है।पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की बात कही है।