ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव- अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग के पास की घटना। बीमार पुत्री के लिए दवा लेने जा रही थी महिला।लुटेरों ने बनाया निशाना ।
गंगाघाट कोतवाली के फत्तेखेड़ा गांव के फूलकुमारी पति पप्पू अपनी पुत्री के लिए दवा लेने आई थी।उसी समय लाल कलर की मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने महिला के पास आकर नशीला पदार्थ सूंघा दिया।जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक पर्स से बीस हजार रुपये, झुमकी, और मंगलसूत्र लेकर भाग निकले और महिला बेहोश हो गयी। बेहोश पड़ी महिला को राहगीरों ने देख पानी के छीटे मारे तब महिला ने सारी घटना बताई। पीड़ित महिला के पति ने बदरका चौकी में तहरीर दी है।पुलिस ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।