संवाददाता कोमल गौतम
उन्नाव-पिछले वर्ष की तरह इस बार के के टू जेनॉक्स इंडिया नाईट सीजन 2 का आयोजन नेहरूबाग मगरवारा स्थित ए जी फॉर्म्स में किया गया है । आयोजकों ने बड़ा चौराहा स्थित होटल माया इन मे आहूत पत्रकार वार्ता में भव्य और विराट आयोजन के आकर्षणों की जानकारी दी।
आयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने कहा कि समाचार पत्रों और सभी चैनलों के सहयोग से सीजन 1 की धमक कई जिलों तक हुई थी इस बार व्यापक व्यवस्थाओं को देखते उन्नाव का डांडिया शो पूरे प्रदेश में कीर्तिमान बनाएगा। आयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि विशाल थ्री डी मंच पर गणपति महाराज और मां दुर्गा की आरती के साथ शुभारंभ होगा और बॉलीवुड गायक अतुल पंडित शिवांगी पंडित और राहुल व्यास अपने शानदार बैंड के साथ झुमाएंगे उन्नाव और आसपास के लोगों को । आयोजक विनय गुप्ता ने कहा कि कपल और फैमिली पास निशुल्क उपलब्ध कराए गए है, कांसेप्ट क्रिएटर सलमान शफीक खां ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर से नामचीन मॉडल डांडिया क्वीन के रूप में शामिल होकर परिवारों को डांडिया खेलने के लिए प्रेरित करेंगे और बच्चों के लिए फन जोन व इको फ्रेंडली आतिशबाजी भी आकर्षण बढ़ाएंगे। संचालन कर रहे आयोजक लक्ष्य निगम ने बताया। कि लजीज व्यंजनों के साथ फूड जोन और थोड़ी थोड़ी देर में लकी ड्रा के साथ भरपूर स्वस्थ मनोरंजन की व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने सभी के प्रति आभार जताते हुए बताया कि प्रस्तुति जी जी ई इस ग्रुप की होगी और बेस्ट इंडिया कपल, बेस्ट इंडिया आउट फिट बेस्ट इंडिया क्वीन आदि जैसे दर्जनों अवार्ड दिए जाएंगे।