संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव-सदर तहसील में आयोजित जिला स्तर संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम सुनी लोगों की समस्याएं। जनता की समस्याओं के नियमित अनुसरण समाधान हेतु तहसील उन्नाव सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम अपूर्व दुबे लोगों के द्वारा समस्याएं सुनी गई। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर डीएम द्वारा विभिन्न विभागों की कुल 103 शिकायतें सुनी गई। जिसमें 16 शिकायतों का मौके पर निवारण किया गया सार्वजनिक शिकायतें हैं ।
राजस्व विभाग में संबंधित 17 विकास से संबंधित 7 तथा अन्य अन्य से 11 शिकायतें प्राप्त हुई।सम्बंधित विभागियो यह ने निर्देश दिया,निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जन समस्या को गंभीरता से लिया जाए और गुरुत्वापूर्ण समयबद्ध एवं निस्तारण करना सुनिश्चित कराया जाए। निस्तारण करते समय शिकायत करता से फीडबैक अवश्य ले लिया जाए। शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर शिकायत को निस्तारित माना जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित जन कल्याणी योजनाओं का लाभ जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए। राशन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। ताकि आम आदमी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ सके। अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, ज्वाइट मजिस्ट्रेट , जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।