कोमल गौतम
उन्नाव/शुक्लागंज
कल सुबह से ही भारी बारिश के चलते जगह-जगह हो रही रामलीलाओ में आई रुकावट।जिले में सारे आयोजन हुए बारिश का शिकार। शुक्लागंज में लगातार पूरे दिन बारिश होने के कारण कई गलियां जलमग्न हो गई जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया।शुक्लागंज की पोनी रोड की गलियों में पानी भर जाने के कारण कई लोगो की बाइक नालियों में फस गयी व कई लोग चोटिल हो गए।