संवाददाता कोमल गौतम उन्नाव
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सामान्य संगोष्ठी का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित सौभाग्य पैलेस मे किया गया जिला संयोजक राजेश सिंह सिंगर ने कहा जिस प्रकार हमारे संजय सिंह फौजी जी उन्नाव में डिफेंस लैंड में सैनिक अस्पताल बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमें इनके हाथ को मजबूत करना है आज भी मीटिंग में उपस्थित उन्नाव से बाहर रहने के कारण नहीं हो पाए लेकिन उनका संदेश “सैनिक एकता ही हमारा बल हमारा सम्मान” का संदेश हम सभी के लिए दिया है। वा आगे की रूपरेखा सैनिक अस्पताल के लिए 30 अक्टूबर 2022 के उपरांत रखी जाएगी (दशहरा मेला रामलीला समाप्त होने के उपरांत)। और सैनिक पड़ाव के लिए निर्धारित ( भूमि) रक्षा संपदा पर रामलीला कमेटी उन्नाव जनपद एव अन्य अराजनैतिक, अराजक तत्वो की कपोलकल्पित क्रियाकलापे के कारण सशस्त्र सेनाओ के चिकित्सालय निर्माण मे व्यवधान एव जनपद के प्रशासनिक अधिकारियो की पूर्व सैनिक एव उनके आश्रतो के प्रति उदासीनता पूर्ण कार्यशैली पर विन्दुवार विवरण प्रस्तुत किए गए। संगठन की कार्यकारिणी के गठन एव मनोनीत पदाधिकारियो को दायित्वबोध पर प्रकाश, मार्गदर्शन किया गया। अग्रिम उत्सवो को शौहार्द पूर्वक मनाने व्यक्तिगत समस्याओ पर भी सहानुभूतिपूर्वक निराकरण के प्रयास किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। सैनिक संगोष्ठी की अध्यक्षता कैप्टन नरेंद्र सिंह चन्देल एव सूबेदार मेजर शिव प्रकाश शुक्ला जी ने किया ; सार्जेन्ट राजेश सिंह सेंगर – संयोजक उन्नाव एव हवलदार जटाशंकर तिवारी जी महासचिव उन्नाव ने सभी सम्मानित सद्स्यो को सपरिवार महाअष्टमी,महानवमी, विजय दशमी (दशहरा ),दीपावली की शुभकामनाए दी । संगोष्ठी का शुभारंभ भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन व पूर्व सैनिक संगठन गीत के साथ शुरू हुआ। संगोष्ठी का समापन वन्देमातरम एव भारत माता के जय घोष के साथ सम्पन्न हुआ। संगोष्ठी मे सुबेदार मेजर अजय कुमार मिश्र,सुबेदार धर्मेंद्र सिंह,वारन्ट आफीसर सतीश बाजपेई ,चीफ पेट्टी आफिसर अचल सिंह चौहान सार्जेन्ट ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह चौहान,हवलदार आशुतोष कुमार मिश्र,राम सिंह सेंगर,अजयपाल सिंह,अजय प्रताप सिंह,सुखपाल ,कन्हैयालाल,नायक संजीव कुमार मिश्र एव अत्यधिक संख्या मे पूर्व सैनिको ने सहभाग किया ।