जिला संवाददाता ऋषभ तिवारी उन्नाव
पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी रामदास पुत्र स्व0 राम प्रसाद निवासी ग्राम टडवा थाना अजीतमल जनपद औरैया की कल अचानक तबियत खराब हो गयी थी। आरक्षी की पुत्री अपने पिता को अस्पताल ले गयी।जहाँ उसे डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। आरक्षी कब्बाखेड़ा में किराए के मकान में अपनी पुत्री के साथ रहता था और उसके परिवार वाले कानपुर में रहते थे।
सूचना पाकर पहुँचे पुलिस अधीक्षक ने परिवार को मदद का आश्वासन दिया। दूसरे दिन
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव वह क्षेत्राधिकारी नगर के साथ अन्य कर्मचारी गणो ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा सलामी दी गई तत्पश्चात पार्थिव शरीर को राजकीय वाहन मय सुरक्षा गार्ड के साथ निजी निवास के लिए रवाना किया गया ।