ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव। ग्राम सिकंदर पुर कर्ण उन्नाव में रायबरेली रोड के समीप मानपुर मोड़ पर सैकड़ों साल पुराने शिव मंदिर को बिना अन्यत्र बनाए, दुरभी उद्देश्य से दुर्भावना से प्रेरित होकर पीएनसी निर्माण कंपनी द्वारा तोड़ दिया गया। तोड़ने के उपरांत भगवान राम, माता सीता, मा काली , भगवान शंकर व भगवान गणेश जी एवम् नन्दी जी की मूर्तियों को आत्त्यंट गंदे स्थान पर जो शौच क्रिया वाले तालाब के किनारे है वहा फेक दिया गया था। जिस कारण से आस पास के क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया।
बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण व आस पास के क्षेत्र के लोग एकत्रित हो कर आक्रोश व्यक्त करने लगे। एसडीएम एवम् तहसील दार सदर भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्री आशुतोष शुक्ल जी भी आए। करीब 4 घंटे तक चले वार्ता लाप व अधिकारियो के समझाने एवम् क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में एफआईआर दर्ज करने व मदिर के पुनः भव्य निर्माण एवम् मूर्तियों को पूरी श्रद्धा के साथ संरक्षित करने के उपरांत प्रकरण शांत हुआ।।