ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव ! अचलगंज इंस्पेक्टर अरविंद पांडेय को एसपी द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। बदरका में विक्षिप्त युवती के साथ रेप व अचलगंज कस्बे में हुई लाखों की सागौन की कटान मामले में थी शिकायत।पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के घटना में लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी पर कार्यवाही की है।
इसी मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन सिपाहियो को भी दो दिन पूर्व लाइन हाजिर किया जा चुका है।
वही दूसरा मामला सागौन की कटान का भी आया है।कुछ दिन पहले सागौन के पेड़ कटवाया गया था।सागौन की लड़की लखनऊ भेजी गयी थी। इन्ही मामलों के चलते पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की।