लखीमपुर खीरी । निघासन थाना इलाके के तमोलीन गांव में बुधवार को 2 दलित नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले। मृत लड़कियों की मां ने बताया, दोनों नाबालिग बेटियां उनकी बड़ी बेटी (17) व छोटी बेटी (15) घर के बाहर लगी मशीन पर चारा काटने गईं थी।
शाम करीब पांच बजे पड़ोसी गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और दोनों को जबरन पीठ पर लादा और बाइक पकड़ने पर मुझे लात मारी और मेरे कपड़े फाड़ दिए…फिर भाग गए। मृतक लड़कियों की मां का आरोप है कि उन्होंने हत्या कर शव पेड़ से लटका दिए। प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, हर पहलू की जांच की जाएगी।
आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस दौरान एसपी संजीव सुमन से भी भीड़ की बहस भी हो गई। मृतक लड़कियों ने की मां ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी पड़ोसी गांव लालपुर के रहने वाले हैं ।
लड़कियों की मां ने बताया कि बताया कि पड़ोसी गांव के तीनों आरोपी पड़ोस के एक घर में अक्सर आते-जाते थे और घर के आसपास चक्कर काटते थे। उसे उम्मीद न थी कि ऐसा भी हो सकता है। तीनों बेटी को अगवाकर मार डालेंगे।
वह दोनों बेटियों को पढ़ा-लिखाकर शिक्षक बनाना चाहती थी। घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए दो भाई दिल्ली में मजदूरी करते हैं। बताया कि बड़ी बेटी हाईस्कूल तो छोटी बेटी आठवीं में पढ़ती थी।