लखनऊ । पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे जानकी विहार कॉलोनी में घर के बाहर मॉर्ट के पास टहल रहा था। पूर्व योजना के तहत चार पाहिया वाहन सवार तीन लोगों ने घेराबंदी कर कुल्हाड़ी, डंड़े व ईंट से जनलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपी चंदन राय ने ईंट से सिर हमले किए।
वहीं संजय सिंह ने कुल्हाड़ी से वार किया है। आरोपी अभिषेक पांडेय ने युवक के अधमरा होने तक डंडे से प्रहार किए। पीड़ित को गहरी चोटें आई है। चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले आरोपी भाग निकले। इस दौरान आसपास के लोग दहशत में आ गए। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अजीत राय उर्फ चंदन, संजय कुमार सिंह और अभिषेक पांडेय समेत अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।