लखनऊ । आलमबाग थानाक्षेत्र अन्तर्गत आरतीनगर गढ़ी कनौरा निवासी कमल कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 11:20 बजे वह मोबाइल पर अपनी पत्नी से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उनके बड़े भाई रामेश्वर लाल श्रीवास्तव पत्नी रेखा श्रीवास्तव के साथ अभय श्रीवास्तव, रत्रप्रिया श्रीवास्तव, भाव्या श्रीवास्तव और साम्भवी श्रीवास्तव को लेकर नोकझोंक करने लगे। कुछ ही देर बाद उनकी नोकझोंक मारपीट में तब्दील हो गई।
पीड़ित ने आलमबाग कोतवाली में तहरीर देते हुए छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।