उत्तर प्रदेशताज़ा खबरे

बिटकॉइन से देश-विदेश में ऑनलाइन नशीली और प्रतिबंधित दवाओं की खरीद फ़रोख़्त करने वाले गिरोह को STF ने पकड़ा 

STF के मुताबिक इस गिरोह की धरपकड़ के लिए कई दिन से जानकारी जुटा रही थी। STF के डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले बिजनौर के शहबाज खान व जावेद खान, आलमबाग के गौतम लामा, गोसाईगंज के शारिब एजाज, ऐशबाग के सऊद अली और गोसाईगंज के आरिज एजाज व शारिब एजाज को गिरफ्तार किया गया है।

ये लोग नशीली दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पोर्टल चला रहे थे। चंदरनगर में किराये के मकान में इनका कॉल सेंटर चला रहा था। गिरोह नशीली काल सेंटर से लोगों को ऑर्डर पर दवाएं उपलब्ध करा रहा था। गिरोह के सरगना शहबाज खान ने पूछताछ में बताया कि इस व्यवसाय के लिए कस्टमर का डाटा वह डार्क वेब से प्राप्त करता था। ग्राहकों से वॉट्सऐप से उन्हें माल सप्लाई करते थे। पैसे के बदले बिटकाइन या पेपाल से रुपए प्राप्त करता था।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button