लखनऊ । चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ हुई है। रात में ही आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ करने वाले को पकड़ लिया। आरोपी का नाम तौफीक है। वह चौक का रहने वाला है। पकड़े जाने पर उसने अपना नाम शिवा बताया ।
पुलिस के मुताबिक, तौफीक नशेड़ी है। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। एहतियातन टूटी हुई मूर्तियों को कवर कर दिया गया है। जल्द मूर्तियों को नए सिरे से स्थापित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।
ADCP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया, “तौफीक इतना ज्यादा नशे में था कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है। उसे मौके से ही पकड़ा गया है। उस पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।”