वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नौ सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रकाशित पुस्तक ‘ मोदी@20’ केन्द्रित संवाद में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर बुधवार को डीएम कौशलराज शर्मा ने कैंप कार्यालय पर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
वहीं नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने सफाई समेत अन्य तैयारियों के संबंध में बैठक की। प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री आठ सितंबर को शाम 5.25 बजे मऊ से हेलीकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह बीएचयू व भुल्लनपुर पीएसी परिसर के अलावा सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्यों का अवलोकन करने जाएंगे। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।