बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गांव का 13 वर्षीय छात्र करण गुप्ता गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गया था। स्कूल में छोटे भाई ने उसे काफी ढूंढा और टीचरों से भी पूछा लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
छोटे भाई ने घर जाकर अपने बड़े भाई के गायब हो जाने की सूचना परिजनों को दी। स्कूल से लड़के के गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गए। परिजन और ग्रामीण स्कूल आए और टीचरों से लड़के के गायब हो जाने के बारे में जानकारी की। लेकिन टीचर छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाए। परिजन और गांव वाले छात्र को गांव और आसपास ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन छात्र का पता नहीं चला ।
परेशान परिजनों ने स्थानीय मसौली थाने में जाकर छात्र के गायब हो जाने की तहरीर दी है।