आजमगढ़ । शनिवार रात करीब 10 बजे बहुत तेज रफ्तार में बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी। उसको बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर और उसके बाद पुलिया से टकराकर 10 फीट हवा में उछलकर 4 बार पलट गई।
कार आजमगढ़ नंबर की है। सभी कार सवार विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। कार में 7 लोग सवार थे। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गए। कार सवार एक किशोर अपुन (17) गायब बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान पिंटू यादव ( 22) पुत्र लक्ष्मी इकरामपुर, शिवप्रकाश ( 30) पुत्र लल्ला, सुशील कुमार उर्फ बिट्टू ( 29) मिर्जा जगदीशपुर, मासूम अनोखी ( 3) श्रीप्रकाश मीना यादव (35) पत्नी शिव प्रकाश यादव इकरामपुर शामिल है। मृतका मीना गर्भवती थी।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।