ऋषभ तिवारी
उन्नाव
उन्नाव से पुरवा जा रही तेज रफ्तार बस दही थाना के अंतर्गत मद्दी खेड़ा के निकट अनियंत्रित होकर खंती में जा रही।उसमे बैठे करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।घायलों को बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। बस खंती में गिरते ही आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचित कर घायलों को बाहर निकाला।थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को बिछिया सीएचसी में भर्ती कराया।एक यात्री की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया।