रायबरेली

व्यापारियों के मध्य वितरित किये गये तिरंगा ध्वज

रायबरेली, आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के तत्वाधान में विशम्भर मार्केट, सब्जी मण्डी, कैपरगंज में व्यापारियांे की दुकान-दुकान जाकर तिरंगा ध्वज वितरित किया।  हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम की कड़ी में व्यापार मण्डल द्वारा तिरंगा वितरित कर अहम भूमिका निभायी गयी।  

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसनत सिंह बग्गा ने कहा कि तिरंगा लहराने से राष्ट्र प्रेम की भावना बलवती होती है।  प्रान्तीय संगठन मन्त्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि तिरंगे की शान बढ़ने से हमें उन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानिों की याद स्वतः आ जाती है, जिन्हानें आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामन्त्री अतुल श्रीवास्तव, जिला युवा अध्यक्ष सत्यांशु दुबे, जिला महामन्त्री अनुज त्रिवेदी, धर्मेश यादव, बाबू भाई, विक्की बग्गा, सन्नी, कपिल सावलानी, मनी मेहरोत्रा, बबलू सावलानी, अयोध्या प्रसाद साहू, शाकिब आदि लोग उपस्थित रहे।  

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button