उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की एक रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया

लखनऊ: 13 अगस्त, 2022 । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहरा कर तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को तिरंगा उपलब्ध कराकर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का शुभारम्भ किया। उन्होंने विद्यार्थियों की एक रैली को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री की ओर से रैली में प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चों को उपहार भी भेंट किये गये ।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत 13 से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button