ऋषभ तिवारी जिला संवाददाता
उन्नाव
सदर कोतवाली क्षेत्र की
किला चौकी के अंतर्गत पुरानी बाजार के पास रहने वाली एक विवाहिता ने पति की प्रताड़ना से पीड़ित होकर मंगलवार रात घर फांसी लगा ली। रात को जब पति कमरे में पहुँचा तो पत्नी को फंदे से लटका देख दंग रह गया उसने पुलिस को सूचित किया।सूचना पर पहुची पुलिस ने छान भी की कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ।जिसमे विवाहिता ने पति द्वारा प्रताड़ित होने का आरोप लगाया है और पति को सजा दिलाये जाने की बात कही है।
कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी मोहित गुप्ता की शादी सात वर्ष पहले कानपुर के महाराजपुर में आराधना गुप्ता उम्र 26 से हुई थी। सुसाइड नोट में विवाहिता ने पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है। आराधना के 5 वर्ष की बेटी भी है नोट में बेटी को पति से दूर रखने की बात कही है।
सुसाइड नोट में लिखा विवाहिता ने
मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति है वह हमें दारू पीकर रोज मारता है, वह सुबह, शाम से रात तक दारु पी कर आता है हमारी और हमारी बिटिया की जिंदगी बर्बाद कर देगा अब हम जीना नहीं चाहते और मरने जा रहे हैं और हमारी मौत का जिम्मेदार हमारा पति है। मेरे मरने के बाद बिटिया को पति को न दिया जाए।बिटिया को मायके या जिसके कोई बच्चा न हो उसे दे दिया जाए।
म्रतक आराधना का सपना बिटिया को पुलिस बनाना था।
सुसाइड नोट में आराधना गुप्ता ने अपने पिता से पति को सजा दिलाने के लिए लिखा है।।
पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।