शाहजहांपुर । तिलहर क्षेत्र के एक शिक्षक नेता एवं विद्यालय प्रबंधक के पति ने एक शिक्षिका के साथ दुराचार किया और वीडियो भी बना लिया। बुधवार सुबह से शिक्षिका लापता है।
सूत्रों के मुताबिक पिता का आरोप है कि उसकी पुत्री उम्र 22 वर्ष एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाती थी। कुछ दिन पहले शिक्षक नेता एवं विद्यालय के प्रबंधक का पति उसकी पुत्री को विद्यालय के काम के बहाने गांव से शाहजहांपुर ले गया था। और आरोप है कि एक होटल में ले जाकर शिक्षक नेता ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वह काफी समय से पुत्री के साथ दुराचार कर रहा था। परेशान होकर उसकी पुत्री ने 26 जुलाई की शाम अपने उत्पीड़न की जानकारी अपनी मां एवं उसे दी। इसके बाद वह शिक्षक नेता के घर पहुंचे और शिकायत की। इस पर शिक्षक नेता ने पुलिस में शिकायत करने पर उसे एवं उसके परिवार वालों को जान से मार देने एवं पुत्री की वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके उपरांत 27 जुलाई की सुबह जब वह लोग उठे तो अपनी पुत्री को घर से लापता देखा।
शिक्षक नेता द्वारा बनाई गई युवती की वीडियो भी वायरल कर दी गई है, जिसको लेकर वह और उसके परिजन परेशान हैं।
पुलिस के अनुसार दुराचार एवं अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।